समग्र आईडी SAMAGRA ID , sssm आईडी और समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी ?What is Samagra id, sssm id Full information of samagra portal ?
समग्र क्या है? What is the Samagra ?
मध्यप्रदेश शासन ”बहुजन हिताय बहुजन सुखाय” के सिद्धान्त पर चलते हुए मध्यप्रदेश में निवास कर रहे समाज के सबसे कमजोर, निर्धन वर्ग, वृद्ध, श्रमिक संवर्ग, निःशक्तजनों के साथ-साथ कन्याओं, विधवाओं और परित्यक्त महिला और उन पर आश्रित बच्चों, बीमार सदस्यों को सम्पूर्ण सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु कृतसंकल्पित है, इस हेतु समग्र मिशन म.प्र. की समस्त हितग्राही मूलक योजनओं के सक्रिय एवं सफल क्रियान्वयन हेतु अभिनव पहल।
समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL से जुड़ी कुछ बहुत महत्वपूर्ण बातें जो आपको पता होनी चाहिए। Some very important things related to the samagra portal that you should know.
समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL
समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL पर प्रदेश मे निवासरत समस्त् परिवारों एवं परिवार सदस्यों की संपूर्ण जानकारी जैसे कि नाम, पिता का नाम, जाति, व्यावसया, शिक्षा, वैवाहिक स्त्र, वित्तीतय स्तोर, योजना के हितग्राही , बचत खाता नम्ब्र, बी.पी.एल., विकलांगता, इत्या।दि का डेटा उपलब्ध् हैं, पोर्टल की एक महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि पोर्टल पर जैसे ही नवजात शिशु का जन्म होगा प्रसूति सहायता दी जायेगी, उस दिनांक को उसका नाम पोर्टल पर दर्ज हो जायेगा। जैसे ही वह 3 वर्ष की आयु के समीप पहुंचेगा वह आंगनबाड़ी में प्रवेश की सूची के लिये उपलब्ध रहेगा।
स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण कार्यक्रम में इसका उपयोग होगा। जैसे ही 5 वर्ष की उम्र में आयेगा उसे स्कूल में प्रवेश के लिये उसका सूची में नाम उपलब्ध रहेगा।
स्कूल में कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूलों में बारबार छात्रवृत्ति के आवेदन पत्र भरने की औपचारिकता से बचेगा,18 वर्ष से ऊपर की कन्या, जो बी.पी.एल. श्रेणी की है को उन्हें विवाह सहायता की सूची में वह उपलब्ध रहेगी। जो हितग्राही गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं और उसकी उम्र 60 वर्ष से अधिक हो वह पेंशन के लिये पात्रता की श्रेणी में आयेगा।
किसी भी परिवार में यदि काम करने वाले पुरूष की मृत्यु होती है और उसके मृत्यु के तुरन्त बाद राष्ट्रीय परिवार सहायता के साथ-साथ उसकी विधवा पत्नी को विधवा पेंशन स्वीकृत होने लगेगी। 22 पात्रता श्रेणियों में आने वाले समस्तक पात्रता परिवारों को राष्ट्रीचय खाद्य सुरक्षा का लाभ भी दिया जाना सुनिश्चित किया जा सकेगा।
आमजनों हेतु म.प्र. की सेंवाओं की पात्रता आधारित सेवा । general public Service of eligibility based services
समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL पर प्रदेश मे निवासरत समस्त परिवारों एव परिवार के सदस्यों की जानकारी को समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL पर उपलब्ध करा दिया गया हैं जिसमें व्यक्ति का संपूर्ण विवरण जैसे कि नाम, पिता का नाम, माता का नाम, पति/पत्नि का नाम, आयु, जन्म दिनांक, लिंग, जाति, व्वयसाय, परिवार एएवाय, बी.पी.एल, धर्म, वैवाहित स्तर, शैक्षणिक स्तर, श्रमिक संवर्ग में पजीयन, पेंशन हितग्राही, विकलांगता, बचत खाते की जानकारी, भूमि की जानकारी भी समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL पर उपलब्ध हैं।
डेटा उपलब्ध होने के उपरांत समस्त पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों का सत्यापन कार्य पूर्ण किया जा रहा हैं , राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अंतर्गत ए.ए.वाय. एवं प्राथमिता परिवार का सत्यापन कार्य भी समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL के माध्यम से किया जा रहा हैं।
प्राथमिकता परिवारों के अंतर्गत विभिन्न-विभिन्न 22 श्रेणियों का सत्यापन कार्य समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL पर किया जा चुका हैं। समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL पर समस्त योजनाओं एवं कार्यक्रमो की जानकारी उपलब्ध होने एवं नागरिकों का डेटाबेस उपलब्ध होने से समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL स्वतः ही व्यक्ति किन-किन योजनाओं एवं कार्यक्रमों हेतु पात्रता रखता हैं कि जानकारी भी उपलब्ध हो जायेगी जिससे शासकीय कार्यालयों द्वारा आमजनों को म.प्र. की सेंवाओं की पात्रता मापदण्ड के आधार पर सेवाओं का लाभ दिया जा सकता हैं तथा समस्त योजनाओं का लाभ एक ही स्थान से ही उपलब्ध कराया जा सकेगा।
यदि कोई व्यक्ति किसी योजना हेतु पात्रता रखता हैं किंतु जानकारी के आभाव में संभव हैं कि वह योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन नहीं कर पाया हो अतः इस स्थिति में संबंधित जनपद पंचायत/ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय द्वारा नामांकित कर्मचारी स्वंय उक्त व्यक्ति के घर जाकर उस व्यक्ति को योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करायेगें तथा उसे योजनाओं के आवेदन पत्र उपलब्ध करायेगें, उस व्यक्ति से आवेदन पत्र भराकर संबंधित निकाय जमा कर योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित करेगें तथा समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL पर जानकारी को अद्यतन करेगें।
समग्र आईडी SAMAGRA ID और sssm आईडी क्या होती है ? what is samagra id , sssm id ?
हम लोगो को सबसे पहले ये जानना बहुत जरूरी है की समग्र आईडी SAMAGRA ID और sssm आईडी मे क्या अंतर है । दोनो नामो का एक ही मतलब होता है
sssm id full form
समग्र आईडी SAMAGRA ID या फूल फॉर्म देखें तो समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन Samagra Social Security Mission ।
अब जानते हैं की sssmid है क्या ? Do You know what is sssmid ?
समग्र आईडी SAMAGRA ID मध्यप्रदेश मे रहने वाले नागरिको को दी जाती है ।या मध्यप्रदेश के नागरिकों की बनाई जाने वाली एक प्रकार की आईडी होती है। जैसे कि आधार कार्ड , वोटर कार्ड, राशन कार्ड होता है उसी प्रकार समग्र आईडी SAMAGRA ID होती है ।
जिस तरह आधार कार्ड का होना अनिवार्य है उसी प्रकार मध्यप्रदेश के नागरिकों के लिये समग्र आईडी SAMAGRA ID होना अनिवार्य है । समग्र आईडी SAMAGRA ID की मदद से राज्य के नागरिकों को राज्यसरकार के दुआरा चलाई गई स्कीमों का लाभ आसानी से मिल जाता है। और समग्र आईडी SAMAGRA ID की मदद से सरकार के पास भी नागरिकों का डाटा उपलब्ध रहता है।
हम इस पोस्ट मे आपको समग्र आईडी SAMAGRA ID के उपयोग से लेकर कैसे बनाना है और कैसे समग्र आईडी SAMAGRA ID ढूंढना है या यह कहा लीजये की इस पोस्ट मे हम आपको समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे।
समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL क्या है ? What Is a Samagra Portal ?
यदि आपको समग्र आईडी SAMAGRA ID से जुड़ा कुछ भी कम होगा तो वो काम बिना समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL के नही हो सकता । आपको समग्र आईडी SAMAGRA ID बनाना हो , समग्र आईडी SAMAGRA ID मे सुधार करना हो , समग्र आईडी SAMAGRA ID मे परिवार के नये सदस्य को जोड़ना हो या समग्र आईडी SAMAGRA ID डाऊनलोड ही करना हो सब कुछ समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL के जरिये से ही होगा ।
समग्र आईडी SAMAGRA ID कैसे बना सकते हैं ? How Can Apply For SAMAGRA ID , SSSM ID?
हम लोगो हमेशा सोचते हैं कि किसी भी सरकारी कागज को बनवाने के लिए हमे सरकारी कार्यालय के चक्कर लगने पड़ेंगे पर यहाँ बिल्कुल भी ऐसा नही है ।
आपको यदि आपकी समग्र आईडी SAMAGRA ID पंजीकरण करना है , या नये परिवार का पंजीकरण करना है तो आप खुद कर सकते हैं समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL के जरिये ऑनलाइन ही । आपको किसी भी जगह जाने की जरूरत नही है।
आप लोग mp online ke माध्य्म से भी यह प्रक्रिया पूरी करा सकते हैं।
समग्र आईडी SAMAGRA ID कितने प्रकार की होती हैं ? What Are The Types Of SSSM ID ?
- समग्र परिवार आई.डी. Family ID
- Member ID सदस्य् आई.डी
समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL पर प्रदेश मे निवासरत समस्तस परिवारों एवं परिवार के सदस्यों का पंजीयन किया गया हैं । पोर्टल पर परिवार एवं परिवार के सदस्यय के पंजीयन के साथ ही समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL से स्वजत: ही परिवार के लिये 8 अंको का समग्र परिवार आई.डी. Family ID . एवं परिवार सदस्यर के लिये 9 अंको का समग्र Member ID सदस्य् आई.डी जनरेट हो जाती हैं यह समग्र परिवार आई.डी. Family ID एवं Member ID सदस्य् आई.डी किसी भी शासकीय योजना का लाभ प्राप्त. करने में सहायक होती हैं। यह दोनो समग्र परिवार आई.डी. Family ID एवं Member ID सदस्य् आई.डी. एक यूनिक आई.डी. हैं।
समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL रजिस्ट्रेशन ? Samagra Portal Registration
समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL पर रेजिस्टरशन की जरूरत नही होती है आप बिना रेजिस्टरशन id के भी सदस्यों को जोड़ सकते हैं।
समग्र आईडी SAMAGRA ID कौन-कौन बनवा सकता है ? Who Create Samagra Id ?
समग्र आईडी SAMAGRA ID वही व्यक्ति बनवा सकता है जो मध्य्प्रदेश का मूलरूप हो या उसके पास मध्यप्रदेश के नागरिक होने का प्रमाण हो ।
यदि कोई व्यक्ति किसी दूसरे राज्य का है पर वो मध्यप्रदेश मे रहता है तब भी उसकी समग्र आईडी SAMAGRA ID नही बनाई जा सकती जब तक कि वो कोई इस प्रमाण ना दे सके जिस से वो मध्यप्रदेश का नागरिक कहलाया जाए ।
समग्र आईडी SAMAGRA ID की जरूरत क्यों हैं और समग्र आईडी SAMAGRA ID के लाभ , उद्देश्य क्या हैं ? Why You Need a SAMAGRA ID And What Are The Benefits, Objectives of SAMAGRA ID?
समग्र आईडी SAMAGRA ID की जरूरत BPL कार्ड ,ration card के ऑनलाइन आवेदन के लिए जरूरत होती है। और स्कूलों मे भी एडमिशन लेते वक्त समग्र नम्बर होना जरूरी है।
जब कभी कोई मध्य्प्रदेश निवासी कोई सरकारी जॉब के लिए फॉर्म भरता है तो उसके लिए समग्र नम्बर होना जरूरी है ।
समग्र आईडी SAMAGRA ID इस लिए बनाई गई है ताकि लोग एक समय पर किन किन योजनाओं का लाभ ले रहें हैं इस बात का रिकॉर्ड रखा जा सके । ताकि कोई नागरिक गैर कानूनी तरीके से किसी योजना का लाभ ना ले । और यदि सभी परिवार समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL पर पंजीकृत रहेंगे तो जनगणना मे भी बहुत आसानी होगी ।
समग्र आईडी SAMAGRA ID का उद्देश्य । Purpose of SAMAGRA ID .
- समग्र आईडी SAMAGRA ID का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग को सहायता प्रदान करना है ।
- योजना एवं सहायता राशि की दरों का युक्तियुक्तकरण ।
- नियम एवं प्रक्रिया को सरलीकृत करना।
- विभिन्न कार्यक्रमों की प्रक्रिया का कप्यूटरीकरण करना तथा हितग्राही मूलक जानकारी तथा कार्यक्रमों की जानकारी को पारद्र्शिता हेतु पोर्टल पर उपलब्धू कराना तथा शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वुयन हेतु प्रदेश के समस्ता नागरिकों/परिवारों का एकीकृत डाटाबेस तैयार कर संधारित करना ।
- पात्र हितग्राही को बिना किसी बाधा के निर्धारित समय सीमा में सहायता पहुंचाना।
- सहायता प्राप्तो करने के लिये बार बार औपचारिकताओं की पूर्ति से बचाना।
- हितग्राहियों का डाटाबेस तैयार कर डाटाबेस के आधार पर हितग्राही जिस योजना के लिये पात्रता रखता हैं, उसे उस योजना का लाभ पहुंचाना।
- सहायता प्राप्ता करने के लिये कम से कम समय लगे इस हेतु ई-बैंकिंग सुविधा का उपयोग करना।
- अंत्यंहत गरीब, निराश्रित , विकलांगजन एवं दूर – दराज में रहने वाले और वंचित हितग्राही तक पहुंच बनाना।
- योजनाओं के क्रियान्वतयन में पारदर्शिता एवं नियमित समीक्षा।
समग्र आई डी से लाभ क्या है ? What Is The Benefit Of A SAMAGRA ID ?
- योजनाओं का लाभ पात्रता आधारित अर्थात् यदि समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL के आधार पर हितग्राही किन्ही योजनाओं हेतु पात्रता रखता हैं तो उसे नियमानुसार योजनाओं का लाभ प्रदान किया जायेगा।
- शतप्रतिशत हितग्राहियों के सत्यापन एवं योजनाओं के दोहरीकरण से बचा जा सकेगा।
- अपात्र हितग्राहियों को कार्यक्रमों से दूर किया जायेगा।
- हितग्राही को उसकी पात्रता के आधार पर अधिकारिता स्वरूप त्वरित लाभ प्राप्त होने लगेगा
- सहायता स्वीकृति के तत्काल पश्चात् हितग्राही को बैंक /पोस्ट आफिस के माध्यम से सहायता उपलब्ध हो जायेगी। उसे कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाना होंगे।
- योजना में पारदर्शिता बनी रहेगी। हितग्राहियों को जानकारी पोर्टल पर रहेगी।
- राष्ट्रीयकृत बैंकों को नागरिकों की सत्यापित जानकारी बचत खाता खोलने में सहायक होगा।
- हितग्राही को बार-बार आवेदन करने एवं शासकीय कार्यालयों को बार-बार के सत्यापन कार्य से मुक्ति मिलेगी।
समग्र आईडी SAMAGRA ID से आप मध्यप्रदेश के 20 विभागों के अंतर्गत चलने वाली 120+ योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। जिन में से कुछ इस प्रकार की हैं।
शिक्षा पोर्टल SAMAGRA Shiksha Portal
समग्र शिक्षा पोर्टल से विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के लिए पंजीयन करने मे आसानी होती है और सरकार के जरिये कौन कौन से छात्रवृत्ति कार्यक्रम चलाए जा रहें हैं इनकी जानकारी उपलब्ध कराई जाती है ।
विद्यार्थियों को अपने 9 अंक का समग्र नम्बर डाल कर आगे की जानकारी देखनी होती है बस ।
साथ ही शिक्षा पोर्टल से पोर्टल मे माध्यम से मध्यप्रदेश के समस्त शासकीय , अर्ध-शासकीय एवं प्राइवेट शालाओं की जिला एवं ब्लॉक-वार जानकारी प्राप्त कर सकते है । एवं संकुल / DDO की जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है ।
समग्र शिक्षा से विद्यार्थियों को समग्र छात्रवृत्ति , छात्रवृत्ति की आवयश्कता, समग्र छात्रवृत्ति एकल आवेदन और छात्रवृत्ति के लिए शासन के क्या आदेष हैं इन के बारे में पता लग जायेगा।
खाद्य पोर्टल Khadya Portal
1 खाद्य पोर्टल पर कल्याणकारी संस्था एवं छात्रावास योजना के अंतर्गत केंद्रीयक्रत भोजन व्यवस्था हेतु खाद्यान्न की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु ऑनलाइन प्रबंधन प्रणाली।
2 नवीन राशन दुकान आवंटन हेतु ऑनलाइन प्रणाली।
3 ऑनलाइन PoS मशीन शिकायत पंजीयन, निवारण एवं ट्रैकिंग प्रणाली।
की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
विवाह पोर्टल Vivha Portal
विवाह पोर्टल पर हम सरकार दुआर चलाई जा रही सभी योजनाओं के बारे मे जान सकते हैं और उसका फायदा ले सकते हैं । यहाँ भी समग्र परिवार आईडी या वयक्तिगत समग्र आईडी SAMAGRA ID की जरूरत होती है।
1 योजनाएँ
2 विवाह/निकाह रिपोर्ट एवं आयोजन
3 योजना की प्रगति रिपोर्ट
4 हितग्राहियों की सूची
प्रमाण पोर्टल Prman Portal
- प्रमाण पोर्टल से आप जाति प्रमाण पत्र आवेदन की स्थिति जानें
- आपना जाति प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए पंजीकृत करे
- गाँव/वार्ड वार समग्र परिवारों के जाति प्रमाण पत्र की स्थिति
- प्रमाण पत्र डाउनलोड करे।
- रिपोर्ट
- जाति प्रमाण पत्र सत्यापन की स्थिति
- जिला वार
- स्थानीय निकाय वार
- Sub Division Officer (SDO) वार
समग्र सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के लाभ हेतु हितग्राहियों के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के जाति का समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL पर सत्यापन अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछ़ड़ा वर्ग के व्यक्तियों के हित के लिए संविधान में विशेष प्रावधान किये गये है, जिसके अंतर्गत शासन द्वारा अनेक तरह की कल्याणकारी योजनाऐं प्रारंभ की गई है । अनेक विभागों, संस्थाओं से इन सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता रहती है । समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL पर सत्यापित समस्त जाति प्रमाण पत्र म.प्र. समग्र सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के तहत चिन्हांकित की गई सेवाओं के लिए मान्य होगी।
बी पी एल पोर्टल BPL Portal
बीपीएल परिवार पंजीयन एवं प्रबंधन प्रणाली
BPL Families Registration & Management System
समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL पर बीपीएल परिवारो को लाभ देने वाली योजनायेंसमग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL पर केवल एक वार बीपीएल के रूप में पंजीयन एवम सत्यापन के उपरांत परिवारो एवम सदस्यों को निम्न योजनाओ का लाभ स्वत: विना किसी दोहरे सत्यापन के मिलना सुनिश्चित हो जायेगा।
- अन्नपुर्णा योजना / राशन/ खाध सुरक्षा कानून
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनायें
- छात्रवृत्ती योजनायें
- राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना
- मुख्यमंत्री विवाह प्रोत्साहन योजना
- आम आदमी बीमा योजना
बीपीएल की हटाये गये सूची
- जिला-वार हटाये गये
- स्थानीय-निकाय वार हटाये गये
- ग्राम-पंचायत/ ज़ोन वार हटाये गये
- गॉव/ वार्ड वार हटाये गये
बीपीएल परिवारों की सूची
- जिला-वार पंजीकृत बीपीएल परिवार
- स्थानीय-निकाय-वार पंजीकृत बीपीएल परिवार
- ग्राम-पंचायत/ ज़ोन-वार पंजीकृत बीपीएल परिवार
- गॉव/ वार्ड-वार पंजीकृत बीपीएल परिवार
प्रक्रिया
- बीपीएल सूची में नाम जोड्ने की प्रक्रिया
बीपीएल परिवार रजिस्टर
- बीपीएल/एएवाय रजिस्टर
- नये शामिल किये गये बीपीएल/एएवाय परिवारों की सूची
- बीपीएल/एएवाय से हटाये गये परिवारों की सूची
बीपीएल पंजीयकों की सूची
- जिला-वार / निकाय-वार बीपीएल पंजीयकों की सूची
- Track BPL Status how
पेंशन पोर्टल Pantion Portal
यह पोर्टल अभी कुछ कारणों से बंद है जैसे ही यह चालू होगा हम आपको इस से मिलने वाली सुविधा के बारे में बतयंगे ।
समग्र आईडी SAMAGRA ID , sssm आईडी कैसे बनाये ? How To Creat SAMAGRA ID , SSSMID
समग्र आईडी SAMAGRA ID या sssm आईडी 2 तरह से बनाई जा सकती है।
ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशनOnline Registration For SAMAGRA ID , SSSM ID
ऑफलाइन रेजिस्ट्रेशन Offline Registration For SAMAGRA ID , SSSM ID
समग्र आईडी SAMAGRA ID को बनाने मे लगने वाले जरुरी डॉक्यूमेंट।
documents required for samagra id
इन मे से कोई दो डॉक्यूमेंट होना जरूरी हैं।
- आधार कार्ड AADHAR CARD
- वोटर कार्डVOTER CARD
- 10th मार्कशीट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- विकलांग प्रमाणपत्र
- पैन कार्ड pan card
- पासपोर्ट PASSPORT
ऑनलाइन समग्र आईडी SAMAGRA ID कैसे बनाते हैं ? How To Apply For SAMAGRA ID, SSSM ID Online ?
sssmid ऑनलाइन बनाने के लिए पहले समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL पर जाना होगा ।
http://samagra.gov.in/
अब आपके सामने दो विकल्प हैं आपको यदि किसी पूरे परिवार Add New Family को पंजीकृत करना है । या फिर सिर्फ किसी एक सदस्य पंजीकृत Register Your Member for Already Existing Family करें ।
यदि आप परिवार सहित पंजीकरण करना चहाते हैं तो पोस्ट को
परिवार को पंजीकृत करें से देखें ।
यदि आप आपके famliy samamgra id मे नये सदस्य को जोड़ना चहाते हैं तो
सदस्य पंजीकृत करें से देखें ।
परिवार को पंजीकृत करें Add New Family
यदि एक पूरे परिवार को समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL पर या mp samagra id
मे जोड़ना है तो आपको पहले समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL की इस लिंक पर जाना होगा ।
http://samagra.gov.in/Citizen/Pages/RequestForAddNewFamilies.aspx
- यहाँ पर आपको जिस परिवार को जोड़ना है उस परिवार के मुखिया की जानकारी भरनी होगी ।मतलब यह कि जो भी उस परिवार मे उस वक़्त बढ़ हो उसकी जानकारी इस फॉर्म मे भारायगी।
- फर्म मे आपको आपका जिला तहसील कॉलोनी वार्ड चुनना है ।
- एक मोबाइल नम्बर आधार कार्ड से लिंक
- gamil id
- आधार कार्ड
- डॉक्यूमेंट की सोफ्ट कॉपी under 600kb
- जो डॉक्यूमेंट डालोगे उसकी जानकरी की वह कब बना था और किसने बनाया था । ( यह जानकारी आपको डॉक्यूमेंट के ऊपर मिल जायेगी )
- सब जानकारी भरने के बाद आपको सब से नीचे कैप्चा दिखेगा उसको भरना है । और रेजिस्टर अप्लिकेन पर क्लिक कर के आगे बढ़ना है ।
- अब आपके सामने otp से वेरिफाई करने का ऑप्शन आयगा।
- जो नम्बर फॉर्म भरते समय डाला था उसी पर otp आयगा वह डाल कर वेरिफिकेशन कंप्लीट करना है ।
- अब आपको आपकी famliy id मिल जायेगी जिस की मदद से आप परिवार के बाकी सदस्यों को समग्र आईडी SAMAGRA ID मे जोड़ सकते हैं।
सदस्य पंजीकृत करें Register Request Of New Members In Existing Family
इस प्रक्रिया मे आपको समग्र आईडी SAMAGRA ID मे नए सदस्य कैसे जोड़ना है यह बताया जायगा ।
आपको पहले naye sadyashy ko jodne ke link par jana hoga
http://samagra.gov.in/Citizen/Pages/RegisterRequestOfNewMembersInExistingFamily.aspx
- अब आपको पहले Samagra Family ID परिवार की समग्र आईडी SAMAGRA ID डालनी होगी ।
- जब आप फैमली समग्र नम्बर डालेंगे तो आपके सामने आपकी फैमली मे कितने लोग समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL पर रेजिस्ट्रेट हैं उनकी लिस्ट सामने आजायेगी ।
- लिस्ट के नीचे ऐड मेंम्बर add member का ऑप्शन आयेगा उसपर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने नई विंडो ओपन होगी उसमे आपको उस व्यक्ति की डिटेल भरनी है जिसे समग्र आईडी SAMAGRA ID मे जोड़ना है ।
ऑफलाइन समग्र आईडी SAMAGRA ID कैसे बनवाये ? How To apply For SAMAGRA ID Offline
ऑफलाइन समग्र आईडी SAMAGRA ID बनाने के लिए आपको यदि आप शहर से हैं तो आपको नगर पालिका मे समग्र आईडी SAMAGRA ID के लिए आवेदन देना होगा ।
यदि आप किसी ग्राम के निवासी हैं तो आपको ग्राम से संवन्दित पंचायत मे समग्र आईडी SAMAGRA ID के लिए आवेदन करना होगा ।
क्या समग्र आईडी SAMAGRA ID मे किसी प्रकार त्रुटि होती है तो उसमें सुधार किया जा सकता है ?
जी हाँ यदि आप से किसी प्रकार की गलत इन्फॉर्मेशन आपकी समग्र आईडी SAMAGRA ID मे डाल जाती है तो आप उसको फिर सही कर सकते हैं ।
निचे कुछ जानकारी मे आपको पता चल जायेगा कि आप क्या क्या चेंज कर सकते हैं और उसको चेंज करने की प्रक्रिया क्या होगी।
समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL से समग्र आईडी SAMAGRA ID मे जन्म तारीख कैसे बदलें? Request for change of date of birth in samagra from samagra portal
जी हाँ यदि आप आप जन्म तारीख समग्र आईडी SAMAGRA ID मे बदल सकते हैं । आपको पास आपका रेजिस्ट्रेट मोबाइल नम्बर होना चहिये।
और आपकी समग्र आईडी SAMAGRA ID होनी चहिये । और जन्म तारीख से जुड़ा सही डॉक्यूमेंट जिसे आपको चेंज करते टाइम अपलोड करना होगा । कुछ दिनों मे आप की जन्म तारीख चेंज कर दी जायेगी।
समग्र आईडी SAMAGRA ID मे लिंग परिवर्तन के लिए अनुरोध Register Request To Change Gender In Samagra from samagra portal
जी हाँ यदि आप ! आप लिंग परिवर्तन समग्र आईडी SAMAGRA ID मे बदल सकते हैं । आपके पास आपका रेजिस्ट्रेट मोबाइल नम्बर होना चहिये।
और आपकी समग्र आईडी SAMAGRA ID होनी चहिये । और लिंग परिवर्तन के सही डॉक्यूमेंट जिसे आपको चेंज करते टाइम अपलोड करना होगा । कुछ दिनों मे आप की लिंग समग्र आईडी SAMAGRA ID मे चेंज कर दिया जायेगा ।
समग्र में नाम बदलने का अनुरोध पंजीकृत करें Register Request To Change Name In Samagra from samagra portal
आप नाम समग्र आईडी SAMAGRA ID मे बदल सकते हैं । आपके पास आपका रेजिस्ट्रेट मोबाइल नम्बर होना चहिये।
और आपकी समग्र आईडी SAMAGRA ID होनी चहिये । और आपके नाम से जुड़ा सही डॉक्यूमेंट जिसे आपको चेंज करते टाइम अपलोड करना होगा । कुछ दिनों मे आप की नाम चेंज कर दिया जायेगा ।
समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL से और क्या क्या जानकारी ली जा सकती है ? What more information can be taken from the SAMAGRA PORTAL?
समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL से हमे कई प्रकार की जानकारी मिल सकती है जिन मे से कुछ इस प्रकार की हैं।
समग्र नागरिक सेवा User Manual
- समग्र में नामांकित करें
- परिवार को पंजीकृत करें
- सदस्य पंजीकृत करें
- समग्र कार्ड प्रिंट करे
- समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट करे
- समग्र बीपीएल कार्ड प्रिंट करे
- समग्र प्रोफाइल अपडेट करें
- ई-केवाईसी करें
- ई-केवाईसी के माध्यम से समग्र में अपना नाम, लिंग, जन्म दिनाँक अपडेट करें
- जन्म तिथि अपडेट करें
- नाम अपडेट करें
- लिंग अपडेट करें
- परिवार प्रवासन का अनुरोध करें
- डुप्लिकेट सदस्य पहचानें
- डुप्लिकेट परिवार की पहचान करें
- अनुरोध ( रिक्वेस्ट ) सर्च करें
- परिवार की अनुरोध ( रिक्वेस्ट ) सर्च करें
समग्र आईडी SAMAGRA ID जाने, प्रोफाइल देखें
- समग्र परिवार एवं सदस्य आई डी जानें
- सदस्य आईडी से परिवार एवं सदस्यों की जानकारी देखें
- जानकारी देखे
- परिवार आई डी से
- परिवार सदस्य आईडी से
- मोबाइल नंबर से
- आधार नंबर से
- बैंक अकाउंट नंबर से
नगरीय निकाय:- कॉलोनी/वार्ड खोजें
- अपना वार्ड (कालोनी) जाने
- वार्ड के अंतर्गत कालोनी की सूची देखें
- ग्राम पंचायत के अंतर्गत ग्राम/वार्ड की सूची देखें
- नवीन पंजीक्रत परिवार ओर सदस्य
- नवीन/अस्थाई पंजीक्रत सदस्य
- नवीन/अस्थाई पंजीक्रत परिवार
- अस्थाई परिवार आई डी से
- अस्थाई परिवार सदस्य आईडी से
- मोबाइल नंबर से
समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL पर उपलब्ध सभी सेवाओँ के लिए अलग अलग बचत खाते की जरुरत ? Need a separate savings account for all services available on the samagra portal?
जी नही एक सदस्य, एक बचत खाता समस्त शासकीय योजनाओं के लाभ हेतु समस्त हितग्राहियों को योजनाओं की आर्थिक सहायता प्राप्त करने हेतु समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL पर एक ही बचत खाता आवश्यक हैं, हितग्राही के पोर्टल पर उपलब्धग बचत खाते मे ही समस्तल योजनाओं एवं कार्यक्रमो का लाभ सीधे ट्रेजरी के माध्य म से पहुंचाया जा रहा हैं।
समग्र परिवार आई.डी. एवं सदस्य आई.डी. से लाभ whole family ID. And member id benefits
म.प्र शासन के द्धारा विभिन्नन हितग्राही मूलक योजनाओं का क्रियान्व यन किया जाता हैं सभी हितग्राही मूलक योजनाओं एवं सेवाओं के लिये समग्र परिवार आई.डी. एवं सदस्यग आई.डी. सहायक हैं क्योंयकि यदि हितग्राही की समपूर्ण जानकारी पोर्टल पर सत्याापित हैं। हितग्राही यदि योजना एवं सेवा हेतु सभी शर्ते पूर्ण करता हैं तो उक्तप हितग्राही योजना का लाभ आसानी से प्राप्तत कर सकता हैं ।
समग्र परिवार आई.डी. एवं सदस्यग आई.डी. के आधार पर व्यकक्ति स्वंसय समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL पर जाकर अपने एवं अपने परिवार से संबंधित बेसिक जानकारी को देख सकता हैं तथा यदि जानकारी गलत पाई जाती हैं तो उक्तस जानकारी को अपडेट कराने हेतु अपने समीप के संबंधित जनपद पंचायत या नगरीय निकायों पर संपर्क कर समग्र परिवार आई.डी. एवं सदस्यप आई.डी. के महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे कि बी.पी.एल. प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, अंत्योदय कार्ड, श्रमिक संवर्ग पंजीकृत श्रमिक कार्ड, पेंशन की जानकारी, आयु प्रमाण पत्र, विकलांगता प्रमाण पत्र, मनरेगा, बचत खाते की जानकारी या अन्य महत्वपूर्ण प्रमाण पत्र जो किसी योजना के लाभ हेतु आवश्यिक हो को संलग्न एवं प्रमाणित कराकर संबंधित जनपद पंचायत या नगरीय निकाय उपलब्धक कराने के उपरांत संबंधित कार्यालय जानकारी को अपडेट करेगें।
समग्र पोर्टल से देखें आपका वार्ड नंबर क्या है ? what is my ward number
समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL पर नवजात शिशुओं का पंजीयन Registration of newborns on Samagra Portal
समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL पर नवजात शिशुओं का पंजीयन क्यों जरूरीः- म.प्र. शासन योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के अंतर्गत जन्मी मृत्यु रजिस्ट्री करण अधिनियम, 1969 की धारा 12/17 तथा म.प्र. जन्म्-मृत्युप रजिस्ट्री करण नियम, 1999 के नियम 8/13 के अंतर्गत जारी किया जाता हैं (फोर्म-5)। किसी भी नवजात शिशु के जन्म का पंजीयन करवाना कानूनन जरूरी हैं, वर्तमान में म.प्र. शासन की विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL के माध्यम से किया जा रहा हैं, तथा जन्म के उपरांत से ही म.प्र. शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ दिया जाना प्रांरभ कर दिया जाता हैं।
समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL पर प्रदेश में निवासरत समस्त परिवारों का डेटा उपलब्ध हैं इसी कारण डेटा अपडेशन होना अतिआवश्याक हैं यदि किसी परिवार में कोई नवजात शिशु जन्म लेता हैं तो उसका समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL पर पंजीयन होना अतिआवश्यक हैं अन्यथा वह शासन की विभिन्न योजनाओं के लाभ से वंचित हो सकता हैं।
समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL पर जन्म का पंजीयन करने से भविष्य में पात्रता के अनुसार किसी भी सेवा का लाभ सीधे बच्चे को दिया जा सकता हैं बिना किसी सत्यापन के अर्थात् एक बार समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL पर सत्यापित होने के उपरांत जन्म दिनांक हेतु प्रमाणिक रहेगा।
पंजीयन कौन कर सकेगें- जहां परिवार निवासरत हैं उस क्षेत्र के जनपद पंचायत/ग्राम पंचायत एवं नगर निगम/नगर पालिका/नगर परिषद्/वार्ड कार्यालय नवजात शिशुओं को समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL पर पंजीकृत कर सकेगें। पंजीयन किस आधार पर कर सकेगें- जिस बच्चे का संबंधित निकाय द्वारा जन्म प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दिया गया हैं के आधार पर जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय कार्यालय द्वारा पंजीयन किया जायेगा।
पोर्टल पर पंजीयन हेतु आवश्य क जानकारीः- परिवार समग्र आई.डी., पिता का नाम , पिता की समग्र आई.डी., माता का नाम, माता की समग्र आई.डी., जन्म स्थान, जन्म दिनांक, पंजीयन संख्या् (समग्र आई.डी.), पंजीयन दिनांक , जन्म, प्रमाण पत्र जारी करने की दिनांक इत्यादि जानकारी को समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL पर सत्यापित करना आवश्यक होगा।
समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL पर पंजीकृत व्यक्ति को मृत्युश उपरांत पोर्टल पर मृत घोषित करना क्यों जरूरीः
समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL पर पंजीकृत व्यक्ति का किसी भी कारण से (प्राकृति/अप्राकृतिक) देहांत हो जाता हैं तो व्यक्ति को समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL पर मृत घोषित करना आवश्यक हैं जिससे यदि व्यक्ति म.प्र. शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहा हो तो स्वतः ही पोर्टल के माध्यम से दिये जाने वाले लाभ से व्यक्ति का नाम हटा दिया जायेगा।
समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL पर व्यक्ति को मृत घोषित करने से परिवार सदस्य से उसका नाम हटा दिया जायेगा तथा यदि परिवार किसी प्रकार की अनुग्रह सहायता या बीमा सहायता के अंतर्गत आता हैं तो उसे उक्त लाभ प्रदान किया जायेगा।
समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL पर मृत जानकारी को प्रमाणिक जानकारी मानकर परिवार को पात्रता अनुसार अन्य लाभ जैसे कि राष्ट्री य परिवार सहायता, बीमा सहायता एवं अंत्येवष्टि सहायता का लाभ भी दिया जा सकेगा जिसकी जानकारी समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL पर उपलब्ध हो जायेगीं एवं समस्त मृत व्यक्तियों का डेटाबेस भी समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL पर उपलब्ध रहेगा उनकी मृत्यु संबंधी जानकारी सहित।
पंजीयन कौन कर सकेगें- जहां परिवार निवासरत हैं उस क्षेत्र के जनपद पंचायत/ग्राम पंचायत एवं नगर निगम/नगर पालिका/नगर परिषद्/वार्ड कार्यालय व्यक्तियों को उनकी मृत्यु के उपरांत समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL पर मृत घोषित कर सकेगें, जो कि पूर्णतः प्रमाणित होगा।
पंजीयन किस आधार पर कर सकेगें- जिस व्यक्ति की मृत्यु के उपरांत संबंधित निकाय द्वारा म्त्यु प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दिया गया हैं के आधार पर जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय कार्यालय द्वारा व्यक्ति को समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL पर मृत घोषित किया जा सकता हैं।
पोर्टल पर पंजीयन हेतु आवश्याक जानकारीः- परिवार समग्र आई.डी., मृत व्यक्ति का नाम , मृत व्यक्ति की समग्र आई.डी., लिंग, मृत्यु दिनांक, मृत्यु का कारण, मृत्युर का स्था न , माता –पिता का नाम एवं समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL आई.डी. , स्था,यी पता , पंजीकरण संख्याक (समग्र आई.डी.) पंजीकरण दिनांक, जारी करने की दिनांक इत्यादि जाकनारी को समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL पर सत्यापित करना आवश्यक होगा।
सर्वे के दौरान छूटे हुए परिवार एवं परिवार सदस्यों को समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL पर पंजीकृत करने
यदि कोई परिवार समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL पर पंजीकृत नहीं हो पाया हैं तो उक्त परिवार समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL पर अपने परिवार एवं परिवार सदस्यों का पंजीयन करने हेतु अपने क्षेत्र के जनपद पंचायत या नगरीय निकाय कार्यालय पर संपर्क करेगा जहां संबंधित जनपद पंचायत या नगरीय निकाय यह पूर्णतः सुनिश्चित करेगें कि उक्त व्यक्ति का नाम पूर्व से ही समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL पर उपलब्ध ना हों।
नाम उपलब्ध होने की दशा में उक्त व्यक्ति को समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL आई.डी उपलब्ध करायेगें किंतु पूर्णत पोर्टल पर सत्यापित करने के उपरांत। यदि व्योक्ति का पंजीयन समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL पर नहीं हैं तो कार्यालयों द्वारा उस व्यक्ति को समग्र सर्वे का प्रारूप (दोना प्रारूप- परिवार एवं परिवार सदस्य) निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा ।
उपरांत व्यक्ति समस्त जानकारी को सर्वे प्रपत्र में भरकर तथा महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे कि बी.पी.एल. प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, अंत्योदय कार्ड , श्रमिक संवर्ग पंजीकृत श्रमिक कार्ड, पेंशन की जानकारी, आयु प्रमाण पत्र, विकलांगता प्रमाण पत्र, मनरेगा, बचत खाते की जानकारी या अन्य महत्वपूर्ण प्रमाण पत्र जो किसी योजना के लाभ हेतु आवश्यतक हो को संलग्न एवं प्रमाणित कर संबंधित जनपद पंचायत या नगरीय निकाय कार्यालय पर उपलब्ध कराना होगा, उपरांत संबंधित जनपद पंचायत या नगरीय निकाय संबंधित व्यक्ति को सत्यापित करेगें तथा पोर्टल पर पंजीयन कर संलग्न प्रमाण के आधार पर व्यकक्ति की समस्त जानकारी को पोर्टल पर सत्याबपित करेगें जिससे उक्तं व्य क्ति योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्ता कर सकें।
पोर्टल पर पंजीकृत परिवार में नवीन सदस्यों को जोडने
समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL पर पंजीकृत किसी परिवार सदस्य की जानकारी उपलब्ध नहीं हैं अर्थात् उस सदस्य का पंजीयन समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL पर नही हो पाया हो तो वह व्यक्ति अपने क्षेत्र के संबंधित जनपद पंचातय/नगरीय निकाय कार्यालय पर संपर्क करेगें जहां जनपद पंचायत/नगरीय निकाय कार्यालय यह सुनिश्चित करेगें कि व्यक्ति की जानकारी समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL पर उपलब्ध नहीं हैं तथा यह स्पष्ट करेगें कि क्या व्यक्ति का सर्वे के समय सर्वे नहीं किया गया था या संबंधित निकाय द्वारा समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL पर व्यक्ति का पंजीयन नहीं किया गया कारण का स्पष्ट उल्लेख कर व्यक्ति से समस्त जानकारी को सर्वे प्रपत्र में भराकर तथा महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे कि बी.पी.एल. प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, अंत्योदय कार्ड , श्रमिक संवर्ग पंजीकृत श्रमिक कार्ड, पेंशन की जानकारी, आयु प्रमाण पत्र, विकलांगता प्रमाण पत्र, मनरेगा, बचत खाते की जानकारी या अन्य महत्वपूर्ण प्रमाण पत्र जो किसी योजना के लाभ हेतु आवश्यपक हो को संलग्न एवं प्रमाणित कराकर संबंधित जनपद पंचायत या नगरीय निकाय संबंधित व्यक्ति को सत्यापित करेगें तथा पोर्टल पर परिवार सदस्य के रूप में पंजीयन करेगें।
विवाह के उपरांत कन्या का एक परिवार को छोडकर दूसरे परिवार में जाने पर
कन्या विवाह उपरांत अपने परिवार को छोडकर पति के घर जाती हैं जिसके कारण उस कन्या का नाम स्वंय के परिवार सदस्य से हटाकर पति के परिवार में सदस्य के रूप में किया जाना होता हैं, पति के घर पर परिवार सदस्य के रूप में समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL पर पंजीयन करने हेतु आवश्यक हैं कि कन्या की जानकारी समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL पर पूर्व से ही उपलब्ध रहे तथा कन्या की शादी की जानकारी भी समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL पर उपलब्ध रहे यह आवश्यक नहीं हैं कि कन्या ने मुखयमंत्री कन्यादान योजना का लाभ लिया हैं या नहीं।
विवाह का पंजीयन समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL पर आवश्यक क्यो ?
म.प्र. शासन के अनुसार विवाह के उपरांत विवाह का पंजीयन किया जाना अनिवार्य हैं। विवाह प्रमाण पत्र आपके विवाह का प्रमाणीकरण होता हैं तथा यह आपको विवाहित प्रमाणित करता है। विवाह प्रमाण पत्र विवाह प्रमाणीकरण, नाम बदलने की दशा में लाभदायी होता हैं अतः समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL पर विवाह उपरांत विवाह का पंजीयन होना आवश्यक हैं जिससे कन्या का परिवार समग्र आई.डी. पति के परिवार आई.डी. से मैप किया जा सकें। पंजीयन कौन कर सकेगें- जहां परिवार निवासरत हैं उस क्षेत्र के जनपद पंचायत/ग्राम पंचायत एवं नगर निगम/नगर पालिका/नगर परिषद्/वार्ड कार्यालय विवाह उपरांत समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL पर विवाह का पंजीयन कर सकेगें। पंजीयन किस आधार पर कर सकेगें- जिस कन्या के विवाह के उपरांत संबंधित निकाय द्वारा विवाह प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दिया गया हैं के आधार पर जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय कार्यालय द्वारा कन्या के विवाह संबंधी जानकारी को अद्यतन किया जा सकता हैं। पोर्टल पर पंजीयन हेतु आवश्याक जानकारीः- परिवार समग्र आई.डी., कन्या का नाम , कन्या की समग्र आई.डी., पिता का नाम, पिता की समग्र आई.डी., माता का नाम, माता की समग्र आई.डी., जन्म दिनांक, विवाह दिनांक, वर का नाम, वर के पिता का नाम, विवाह स्थान का नाम, इत्यादि जाकनारी को समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL पर सत्यापित करना आवश्याक होगा।
परिवार का स्थानांतरण एक स्थान से दूसरे स्थान पर होने पर (माइग्रेशन)
समग्र सर्वे के दौरान परिवार जिस जगह निवास करता था किसी कारणवश निवास स्थान की जगह बदल गई हैं अर्थात् पता बदल गया हैं तो संबंधित व्यक्ति उसके क्षेत्र में आने वाले कार्यालय जनपद पंचायत/नगरीय निकाय पर संपर्क कर स्थान परिवर्तन का प्रमाणीकरण उपलब्ध कराकर समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL पर स्थानीय निकाय द्वारा स्थान परिवर्तन की जानकारी समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL पर अपडेट की जा सकती हैं।
यदि व्यक्ति किसी जनपद पंचायत/नगरीय निकाय से अन्य किसी जनपद पंचायत/नगरीय निकाय में स्थायी रूप से निवास करता हैं तथा वह अपना नाम स्थानांतरण कराना चाहता हैं तो उस व्यक्ति को सर्वप्रथम पूर्व के जनपद पंचातय/नगरीय निकाय जहां समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL पर व्यक्ति का नाम उपलब्ध हैं को एक आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा जिसमें उस व्यक्ति के द्वारा उल्लेख किया गया होगा कि वह अन्य स्थान पर स्थायी रूप से निवास करने लगा हैं तथा उस प्राप्त होने वाले सभी लाभ नये स्थायी स्थान से ही उपलब्ध कराया जाना हैं ,
आवेदन पत्र में स्पष्ट उल्लेख होना आवश्यक हैं कि वह किस जनपद पंचायत/ग्राम पंचायत संबंधित निकायों द्वारा भी इस बात की पुष्टि की जायेगी कि उक्त व्यक्ति उनके क्षेत्र में ही निवास करता हैं इसके उपरांत ही पूर्व की जनपद पंचायत कार्यालय द्वारा उस व्यक्ति और परिवार को अंन्यंत्र (जनपद पंचायत/नगरीय निकाय) ट्रांसफर किया जा सकता हैं।
online Ration card me sadashy ka naam kese joden ? राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़े ?
https://hindimerijaan.in/apply-online-passport-india/
https://hindimerijaan.in/how-to-online-order-pvc-aadhar-card-uidai/
https://hindimerijaan.in/online-marriage-certificate/
15समग्र आईडी , sssm आईडी और समग्र पोर्टल के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी, What is Samagra id, sssm id Full information of samagra portal, समग्र क्या है?, What is the Samagra ?, समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL, आमजनों हेतु म.प्र. की सेंवाओं की पात्रता आधारित सेवा ।, general public Service of eligibility based services, समग्र आईडी SAMAGRA ID और sssm आईडी क्या होती है ?, what is samagra id , sssm id ?, sssm id full form, अब जानते हैं की sssmid है क्या ?, Do You know what is sssmid ?, समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL क्या है ?, What Is a Samagra Portal ?, समग्र आईडी SAMAGRA ID कैसे बना सकते हैं ?, How Can Apply For SAMAGRA ID , SSSM ID ?, समग्र आईडी SAMAGRA ID कितने प्रकार की होती हैं ?, What Are The Types Of SSSM ID ?, समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL रजिस्ट्रेशन ?, Samagra Portal Registration, समग्र आईडी SAMAGRA ID कौन-कौन बनवा सकता है ?, Who Create Samagra Id ?, समग्र आईडी SAMAGRA ID की जरूरत क्यों हैं और समग्र आईडी SAMAGRA ID के लाभ , उद्देश्य क्या हैं ?, Why You Need a SAMAGRA ID And What Are The Benefits, Objectives of SAMAGRA ID?, समग्र आईडी SAMAGRA ID का उद्देश्य, । Purpose of SAMAGRA ID, शिक्षा पोर्टल SAMAGRA Shiksha Portal, खाद्य पोर्टल Khadya Portal, विवाह पोर्टल Vivha Portal, प्रमाण पोर्टल Prman Portal, बी पी एल पोर्टल BPL Portal, बीपीएल की हटाये गये सूची, बीपीएल परिवारों की सूची, बीपीएल परिवार रजिस्टर, प्रक्रिया, बीपीएल पंजीयकों की सूची, पेंशन पोर्टल Pantion Portal, समग्र आईडी SAMAGRA ID , sssm आईडी कैसे बनाये ?, How To Creat SAMAGRA ID , SSSMID, ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन, Online Registration For SAMAGRA ID , SSSMID, ऑफलाइन रेजिस्ट्रेशन, Offline Registration For SAMAGRA ID , SSSM ID, समग्र आईडी SAMAGRA ID को बनाने मे लगने वाले जरुरी डॉक्यूमेंट।,
समग्र पोर्टल से देखें आपका वार्ड नंबर क्या है ? what is my ward number
documents required for samagra id, ऑनलाइन समग्र आईडी SAMAGRA ID कैसे बनाते हैं ?, How To Apply For SAMAGRA ID, SSSM ID Online ?,परिवार को पंजीकृत करें से देखें ।, सदस्य पंजीकृत करें से देखें ।, परिवार को पंजीकृत करें Add New Family, सदस्य पंजीकृत करें Register Request Of New Members In Existing Family, ऑफलाइन समग्र आईडी SAMAGRA ID कैसे बनवाये ?, How To apply For SAMAGRA ID Offline, क्या समग्र आईडी SAMAGRA ID मे किसी प्रकार त्रुटि होती है तो उसमें सुधार किया जा सकता है ?, समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL से समग्र आईडी SAMAGRA ID मे जन्म तारीख कैसे बदलें?, Request for change of date of birth in samagra from samagra portal, समग्र आईडी SAMAGRA ID मे लिंग परिवर्तन के लिए अनुरोध, Register Request To Change Gender In Samagra from samagra portal, समग्र में नाम बदलने का अनुरोध पंजीकृत करें, Register Request To Change Name In Samagra from samagra portal,समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL से और क्या क्या जानकारी ली जा सकती है ?, What more information can be taken from the SAMAGRA PORTAL?, समग्र नागरिक सेवा User Manual, समग्र आईडी SAMAGRA ID जाने, प्रोफाइल देखें, नगरीय निकाय:- कॉलोनी/वार्ड खोजें,
समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL पर उपलब्ध सभी सेवाओँ के लिए अलग अलग बचत खाते की जरुरत ?, Need a separate savings account for all services available on the samagra portal ?, समग्र परिवार आई.डी. एवं सदस्य आई.डी. से लाभ whole family ID. And member id benefits, समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL पर नवजात शिशुओं का पंजीयन, Registration of newborns on Samagra Portal, समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL पर पंजीकृत व्य क्ति को मृत्युश उपरांत पोर्टल पर मृत घोषित करना क्यों जरूरीः, सर्वे के दौरान छूटे हुए परिवार एवं परिवार सदस्यों को समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL पर पंजीकृत करने, पोर्टल पर पंजीकृत परिवार में नवीन सदस्यों को जोडने, विवाह के उपरांत कन्या का एक परिवार को छोडकर दूसरे परिवार में जाने पर, विवाह का पंजीयन समग्र पोर्टल SAMAGRA PORTAL पर आवश्यक क्यो ?, परिवार का स्थानांतरण एक स्थान से दूसरे स्थान पर होने पर (माइग्रेशन),समग्र ईद आर्काइव्ज,डाउनलोड समग्र ईद इंदौर डाउनलोड