समग्र आईडी में आधार कार्ड लिंक कैसे करें how to link samagra id with aadhar card in hindi
समग्र आईडी में यदि आपका आधार कार्ड लिंक नहीं है तो आप ये पोस्ट से आप देख कर सिख सकते हो की आधार कार्ड को समग्र से कैसे लिंक करना है |
- समग्र को आधार से लिंक करने के लिए आपको समग्र पोर्टल sambal portal पर जाना होगा |
- यहना आपको ekyc के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |

समग्र id में आधार कार्ड लिंक कैसे करें how to link samagra id with aadhar card in hindi
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको दूसरे पेज पर आपकी समग्र आईडी और आधार कार्ड नंबर ओर मोबाइल नंबर डालना होगा |
- सभी डिटेल्स भरने के बाद आपको कैप्चा भरना है
- अब आपको सदस्य की जानकारी देखें और दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर otp प्राप्त करें पर क्लिक करना है |

लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको दूसरे पेज पर आपकी समग्र आईडी और आधार कार्ड नंबर ओर मोबाइल नंबर डालना होगा |
- अब आपके पास जो otp आएगा तो उसको फील करना है और आगे बढ़ना है
- आपके सामने दो प्रकार से kyc का ऑप्शन आएगा तो आपको otp पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने आपके आधार की डिटेल दिखेगी
- अब आप से पूछा जयगा की आप आपकी जो आधार में डिटेल है वो ही समग्र मे डालना है तो आप उस ऑप्शन पर क्लिक कर के कन्फर्म करें .
अब आपके समग्र आईडी मे आधार कार्ड लिंक हो जायगा और आपकी पूरी डिटेल आधार कार्ड मे जो होगी वही समग्र आईडी मे आजायगी
कुछ दिनों मे आपकी समग्र आईडी अपडेट हो जायगी