समग्र कार्ड और समग्र सदस्य कार्ड कैसे प्रिंट करे ? how to print samagra family card and samagra member card in hindi samagra card download
अभी तक अपने हमारी पोस्टो की मद्दद से जान की समग्र id में नए सदस्य कैसे जोड़ना है और नए परिवार को कैसे समग्र पोर्टल मे जोड़ना है अब आपको इस पोस्ट के जरिये कार्ड प्रिंट कैसे करने हैं
समग्र कार्ड कैसे प्रिंट करें ? how to samagra id print card in hindi samagra card download
समग्र कार्ड कैसे प्रिंट करना है निचे बतया गए है |

samagra card print समग्र कार्ड और समग्र BPL कार्ड कैसे प्रिंट करें
- आपको पहले इस लिंक पर क्लिक करना होगा समग्र कार्ड प्रिंट करे
- लिंक पर क्लीक करने के बाद आपको समग्र कार्ड प्रिंट करने के लिए आपको आपके परिवार की समग्र id डालनी होगी |
- परिवार समग्र id डालने के बाद आपको कैप्चा भरना होगा |
- कैप्चा भरने के बाद आपको देखें पर क्लिक करना है |
- अब आपके सामने समग्र परिवार आईडी आज जायगी |
- अब आपके सामने आपके परिवार की समग्र आईडी खुल जायगी आपको उसी पेज पर सब से निचे प्रिंट का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लीक कर के आप समग्र कार्ड प्रिंट कर सकते हैं
समग्र सदस्य कार्ड कैसे प्रिंट करे ? how to samagra id print member card in hindi samagra card download

समग्र सदस्य कार्ड कैसे प्रिंट करे samagra sadasya card print in hindi
- समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट करने के लिए आपको इस लिंक पर जाना होगा समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट करे
- लिंक पर क्लीक करने के बाद आपको आपकी समग्र आईडी डालनी होगी |
- 9 अंकों की समग्र आईडी डालने के बाद आपको कैप्चा भरना होगा जो की निचे की तरफ दिया होता है |
- कैप्चा भरने के बाद आपको देखें पर क्लीक करना है |
- अब आपके साणे आपकी समग्र आईडी खुल जायगी |
- सब से निचे आपको प्रिंट का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर के आप समग्र आईडी का प्रिंट ले सकते हैं |
samagra id मे परिवार को कैसे जोड़ें how to add new family in samagra id