ऑपरेशन ग्रीन मिशन की विशेषताए एवं लाभ : Features and benefits of Operation Green Mission:
ऑपरेशन ग्रीन मिशन भारत सरकार द्वारा 2018-19 के बजट में प्रस्तावित की गयी योजना है जिससे भारत सरकार सब्जियों की खेती करने वाले किसानो को प्रोत्साहित करना चाहती है ताकि वो ज़्यादा से ज़्यादा खेती करे, ताकि इस अधिक सब्जी को निर्यात करके भेजा जा सके और किसानो की आय को बढ़ाया जा सके ।ऑपरेशन ग्रीन मिशन को मिनिस्ट्री ऑफ फ़ूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज द्वारा विकसित की गई योजना है, जिसमे सालाना बजट 500 करोड़ रूपये का होगा ।आइये विस्तार से जानते है ऑपरेशन ग्रीन मिशन के बारे में :
ऑपरेशन ग्रीन मिशन का उदेश्य :The objective of Operation Green Mission:
भारत में आये दिन सब्जी के भाव बढ़ने की खबरे आती रहती है, लेकिन किसान को इस भाव का कोई भी फायदा नहीं होता क्यूंकि सारा भाव तो बीच में पड़ने वाले दलाल खा जाते है ।इस योजना के तहत किसान सारा साल एक समान या अपनी मर्जी का भाव लगा कर सब्जी बेच सकते है जिससे फसलों की कमी से होने वाली किल्लत का भी सामना नहीं करना पड़ेगा ।जब किसान के पास अपने भाव के अनुसार सब्जी बेचने की आजादी होगी तो सब्जियों के भाव में अंदर देखने को नहीं मिलेगा ।इस योजना में भारत सरकार आलू, प्याज और टमाटर को निर्यात करने के लिए कोशिश करेगा जिससे किसानो की आमदन भी बढ़ेगी ।इस योजना का उदेश्य कृषि बाजार क्षेत्र को बढ़ावा देना है ।
पहले इस योजना में आलू, प्याज और टमाटर की पैदावार बढ़ाने पर जोर दिया गया था लेकिन योजना को नया अपडेट देते हुए इसमें और भी फल तथा सब्जियों को जोड़ा गया है, जिनका विवरण इस प्रकार है :
फलो में : पपीता, खट्टे फल, अनानास, कीवी, अमरुद, आम, अनार, केला आदि शामिल है !
सब्जियों में : शिमला मिर्च, करेला, बैंगन, हरी मिर्च, भिंडी, फ्रेंच बीन्स आदि शामिल है ।
ऑपरेशन ग्रीन मिशन की विशेषताए एवं लाभ : Features and benefits of Operation Green Mission:
ऑपरेशन ग्रीन मिशन का उदेश्य गरीब किसानो को होने वाले नुक्सान से राहत देना है, जो की उन्हें अपनी फसल को कम दामों में बेचकर होने से होता है ।इस योजना के लागू होने के बाद किसान अपनी इच्छा से सब्जियों को बेच सकते है और कोई भी किसानो को कम पैसो में सब्जिया बेचने के लिए बाध्य नहीं करेगा ।
इस योजना का उदेश्य है की किसानो की आमदन को 2022 तक दुगुना कर सके और इस योजना के क्रियान्वयन से किसानो की आय 2022 तक दुगुनी होने की संभावना है ।
इस योजना के हहत सरकार आलू, प्याज और टमाटर की खेती बढ़ाने को जोर देगी और इसके लिए 470 ऑनलाइन कृषि सेण्टर खोले जायेंगे, जिससे किसान आसानी से बाजार में पहुंच पाएंगे ।
इस कार्य के लिए केंद्र सरकार द्वारा एक सम्पूर्ण श्रृंखला बनाई जाएगी,जिससे किसान भाइयो को समय समय पर आने वाली प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए भी जानकारी दी जायेगी और उनकी समस्याओ का निपटारा किया जायेगा ।
इस योजना में आवेदन करने वाले सभी आवेदकों को सब्जियों एवं फलो को इधर उधर लेकर जाने की और भंडारण की लागत में भी 50 % सब्सिडी भारत सरकार द्वारा दी जाएगी जिसके लिए भारत सरकार ने इसके लिए हर वर्ष 500 करोड़ का बजट तैयार किया है ।
बाजार में होने वाली मांग और पूर्ति को स्थिर बनाये रखने के लिए एक ऐसा ई प्लेटफार्म बनाना जिस पर सरकार अपनी नजर रख सके ।
इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हो, यह लिंक आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर ले जाएगा ।
https://sampada-mofpi.gov.in/#skip
धन्यवाद