निष्ठा योजना – शिक्षक प्रशिक्षण अभियान Nishtha Teacher Training Scheme
निष्ठां योजना: NISHTHA- National Initiative for School Heads and Teachers Holistic Advancement :
निष्ठा योजना Nishtha Teacher Training Scheme को भारत सरकार द्वारा 2020 में शुरू किया गया है , क्यूंकि कोरोना काल में शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों तथा अध्यापक दोनों को ही काफी समस्याओ का सामना करना पड़ा था, उनकी इन्ही समस्याओ को मिटाने के लिए भारत सरकार ने यह अभियान शुरू किया है जिसके अंतर्गत पुरे 42 लाख शिक्षकों को मुफ्त में ट्रेनिंग दी जाएगी।
क्यों की गई इस योजना की शुरुवात: भारत में देखा गया है की अधिकतर माता पिता अपने बच्चो को सरकारी स्कूल में डालने की बजाए प्राइवेट स्कूल में डालते है, क्यूंकि उनका मानना है की सरकारी स्कूल में शिक्षा का स्तर वैसा नहीं है जैसा की प्राइवेट स्कूल में है, इसलिए प्राइवेट स्कूल की अधिक फीस होने के बावजूद भी माता पिता अपने बच्चो को सरकारी स्कूल में ही डालते है।
पिछले कुछ वर्षो से सरकारी स्कूलों में जब शिक्षा प्रणाली अस्थिर हुई तो भारत सरकार इस समस्या के सुधार के लिए निष्ठां अभियान को शुरू किया है जिसके अंतर्गत देश के 42 लाख शिक्षकों को निशुल्क ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी ताकि वो बच्चो को अच्छे से समझ पाए तथा उन्हें पढ़ा पाए, इसके इलावा ही बच्चो को पढ़ाई को लेकर किसी भी तरह का तनाव न हो, इस बात की ट्रेनिंग भी इस अभियान में दी जाएगी।
कैसे ले निष्ठां योजना का लाभ: How to take the benefits of Nishtha Teacher Training scheme:
इस योजना का लाभ हर शिक्षक ले सकता है, आइये जानते है आप कैसे इस योजना में ट्रेनिंग ले सकते है।
इस योजना का लाभ लेने के लिए शिक्षक को प्ले स्टोर से “निष्ठां एप्प “ डाउनलोड करनी होगी, इसका एप्प का लिंक है –इस लिंक पर क्लिक करने पर शिक्षक इस एप्प को डाउनलोड कर सकते है।
इसके बाद निष्ठां एप्प आपसे कुछ आज्ञाएं मांगेगी, इन आज्ञाओं को देने के बाद आपको विभिन्न तरह के आइकन मिलेंगे, उसमे से आपको वेब पोर्टल के आइकॉन पर क्लिक करना होगा।
इसके पश्चात आपके सामने अलग अलग ऑप्शन आएंगे, इसमें आपको कोर्स मॉडल पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपको अपनी मनचाही भाषा चुननी होगी, भाषा चुनने के बाद आप अलग अलग मॉडल में पढ़ सकते हो या ऑनलाइन वीडियो के माध्यम से भी देख सकते हो।
निष्ठां योजना के फायदे: Benefits of Nishtha Teacher Training scheme
निष्ठां योजना के अंतर्गत शिक्षा का प्रशिक्षण 22 अगस्त 2021 से शुरू होगा और सरकारी स्कूल के सभी शिक्षा के लिए यह प्रशिक्षण जरूरी है और इस प्रशिक्षण के अंतर्गत सभी शिक्षा की मौजूदगी !
शिक्षा की गुणवत्ता: Quality of education:
निष्ठां योजना का उदेश्य शिक्षकों और शिक्षा दोनों की गुणवत्ता को बढ़ाना है, ताकि शिक्षक बच्चो को अच्छी तरह से समझ पाए और जो भी उन्होंने प्रशिक्षण में सीखा है उसे प्रयोग में लाये और बच्चो को इसका फायदा हो।
स्कूल तथा बच्चो की सुरक्षा: Safety of school and children:
इस योजना में शिक्षकों को यह भी सिखाया जायेगा की वो कैसे स्कूल की सुरक्षा के लिए कदम उठाया जाये, इससे ना केवल शिक्षक बल्कि बच्चे भी स्कूल की सुरक्षा में अपना योगदान देंगे।
व्यक्तिगत तथा सामाजिक गुण : Personal and Social Qualities:
निष्ठां योजना में शिक्षकों को समाजिक तथा व्यक्तिगत गुणों से अवगत करवाया जायेगा जिससे बच्चे बेझिझक होकर अपने माता पिता से वार्तालाप कर पाएंगे, इसके अतिरिक्त निष्ठां अभियान में कुछ ऐसी ट्रेनिंग भी शामिल की गयी है जिससे बच्चो को बौद्धिक स्तर पर समझने का प्रयास किया जायेगा, जिससे बच्चो की मनोदशा को बेहतर तरिके से समझ पाएंगे।
आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का प्रयोग : Use of Artificial Intelligence:
इस योजना में शिक्षकों को आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की मदद से ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे सरकारी स्कूल के शिक्षकों को आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में ज्ञान का स्तर भी बढ़ेगा।
योग :
यह योजना विश्व में शिक्षकों के लिए शुरू होने वाली सबसे बड़ी योजना है, जिसमे शिक्षकों के लिए योग की भी ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसमे ध्यान केंद्रित करना सिखाया जायेगा, ताकि शिक्षकों को किसी तरह का मानसिक तनाव न हो।
पर्यावरण संबंधी जानकारी : Environmental Information:
शिक्षक अपने पढ़ाने वाले क्षेत्र में इतने व्यस्त हो जाते है की उन्हें पर्यावरण संबंधी जानकारी नहीं होती, उनकी इसी कमी को दूर करने के लिए इस योजना के अंतर्गत शिक्षकों को पर्यावरण की भी जानकारी दी जायेगी।
- ई-केवाईसी के माध्यम से समग्र में अपना नाम, लिंग, जन्म दिनाँक अपडेट करें
- जन्म तिथि अपडेट करें
- नाम अपडेट करें
- लिंग अपडेट करें
- परिवार प्रवासन का अनुरोध करें
- डुप्लिकेट सदस्य पहचानें
- डुप्लिकेट परिवार की पहचान करें
- अनुरोध ( रिक्वेस्ट ) सर्च करें
- परिवार की अनुरोध ( रिक्वेस्ट ) सर्च करें
- समग्र आईडी मे लिंग कैसे अपडेट करें ? Register Request To Change Gender In Samagra id
- समग्र आईडी samagra id मे जन्म तिथि कैसे अपडेट करें ? how to update DOB in samagra id online ?
- समग्र आईडी samagra id मे नाम कैसे अपडेट करें ? how to update NAME in samagra id online ?
- समग्र id में आधार कार्ड लिंक कैसे करें how to link samagra id with aadhar card in hindi
- समग्र कार्ड और समग्र सदस्य कार्ड कैसे प्रिंट करे ? how to print samagra family card and samagra member card in hindi
samagra id मे परिवार को कैसे जोड़ें how to add new family in samagra id