समग्र आईडी देखे , समग्र आईडी
आप लोगो ने समग्र आईडी samagra id बनाना कैसे है जान लिया है | समग्र आईडी में नए सदस्य को कैसे जोड़ना है ये भी आप सीख चुके हैं अब हमें बताएँगे की आपक को समग्र पोर्टल आई डी कैसे देखन है या आपकी समग्र आईडी samagra id आप किस तरह से जान सकते हैं
आपकी समग्र आईडी samagra id या आपके परिवार की समग्र आईडी samagra id जानने के 7 तरीके समग्र पोर्टल पर उपलब्ध हैं जिनकी मद्दद से आप आपकी समाज ईद या समग्र परिवार समग्र आईडी samagra id जान सकते hen samagra family id
- समग्र परिवार एवं सदस्य आई डी जानें know samagra portal family id mp and member id
- सदस्य आईडी से परिवार एवं सदस्यों की जानकारी देखें
- परिवार आई डी से
- परिवार सदस्य आईडी से
- मोबाइल नंबर से
- आधार नंबर से
- बैंक अकाउंट नंबर से
सदस्य आईडी से परिवार एवं सदस्यों की जानकारी देखें sadasya id se parivar id
हं यदि आपके पास आपके परिवार के किसी भी सदस्य की समग्र आईडी हे तो आप आपकी समग्र आईडी भी देख सकते हैं आपको सिर्फ आपके परिवार के सदस्य की समग्र आईडी sssm id पता होनी चाहिए जो की 9 अंको की समग्र आईडी होती है |
आप जब ेश लिंक पर क्लीक करेंगे तो आपके सामने एक पेज ओपन होगा झन आपको आपके परिवार सदस्य की समग्र आईडी sssm id डालनी होगी |
समग्र आईडी sssm id डालने के बाद आपको निचे की तरफ कैप्चा भरना है और उसके निचे आपको 3 विकल्प दिखेंगे |
अब उन विकल्पों में से आपको जो भी विकल्प का चयन करना है कर सकते हो
- सदस्य की जानकारी
- परिवार की जानकारी
- परिवार के सदस्यों की सूचि
समग्र आईडी sssm id देखे परिवार आई डी से samagra id se pariwar id dekhen
समग्र आईडी देखे परिवार सदस्य आईडी से samagra id dekhen sadashya id se
समग्र आईडी देखे मोबाइल नंबर से samagra id dekhen mobile number se
जब आप मोबाइल नंबर से समग्र आईडी देखेंगे तो आपको आपके मोबाइल नंबर की जरुरत होगी जो की आपके समग्र से जुड़ा होना चाहिए नहीं तो आप मोबाइल नंबर से समग्र आईडी नहीं देख पायंगे
समग्र आईडी मोबाइल नंबर से देखने के लिए आपको
- सदस्य का मोबाइल नंबर( Member mobile No. )
- सदस्य का आयु वर्ग (Member Age Group)
- सदस्य के नाम के प्रथम दो अक्षर (First Two letters of Your Name)
समग्र आईडी देखे आधार नंबर से samagra id dekhen aadhaar number se
आधार कार्ड से भी समग्र आईडी को देखा जा सकता है पर आधार कार्ड का समग्र आईडी से लिंक होना जरुरी
है यदि आधार कार्ड से समग्र आईडी लिंक होगी तो इन तीन चीजों की मदद से आप आपका समग्र नम्बर देख सकते हो
आधार न. से समग्र प्रोफाइल देखें/ खोज़े के लिए
- Aadhaar No:
- Age Group :
- First Two letters of Your Name :
समग्र आईडी देखे बैंक अकाउंट नंबर से samagra id dekhen bank account number se
यदि आपका बैंक आकउंट नंबर समग्र आईडी में ऐड होगा तो आप बैंक अकाउंट की मद्दद से भी समग्र आईडी नंबर देख सकते हैं
बैंक अकाउंट नंबर से समग्र प्रोफाइल देखें/ खोजे
- Account No:
- Age Group :
- First Two letters of Your Name :
समग्र परिवार एवं सदस्य आई डी जानें know samagra portal family id mp and member id
जब आप समग्र परिवार एवं सदस्य आई डी जानें क्लीक करेंगे तब आपके सामने एक पेज खुल कर आएगा जो की इस प्रकार का होगा जिस पर आप आपकी या आपके परिवार की या फिर परिवार के किसी भी सदस्य की समग्र आईडी कैसे देख ना हे या ढूंढना हे इस की जानकारी मिल जगाई
आप अपनी 9 अंको की यूनिक समग्र आई डी निम्न प्रकार से आसानी से जान सकते है.
1. प्रदेश निवासरत सभी गैर आयकर दाता SC/ST परिवारों को खाद्य सुरक्षा कानून के अंतर्गत सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के माध्यम से कम दरों पर खाद्य सामग्री (प्रति व्यक्ति प्रति माह 5 किलो) उनकी राशन की दूकान से दी जा रही है. खाद्य विभाग द्वारा स्थानीय निकाय के माध्यम से उन्हें इस हेतु एक e-राशन कार्ड/पात्रता पर्ची दी गई है जिस पर परिवारों के सभी सदस्यों के समग्र आईडी भी प्रिंट/अंकित है. पात्रता पर्ची का फॉर्मेट देखें
2. राशन कार्ड/पात्रता पर्ची को आपके परिवार के पुराने राशन कार्ड पर चिपका दिया है. उसमे देखकर आप समग्र आईडी जान सकते हैं.
3. अगर आपके पास पात्रता पर्ची नहीं है तो आप अपनी राशन की दूकान के अंतर्गत सभी परिवारों की जानकारी यहाँ क्लिक कर देख सकते हैं. जहाँ पर आपको अपना समग्र आईडी मिल जाएगा.
4. कक्षा १-१२ तक के सभी स्कूली छात्रों समग्र आईडी, उनके स्कूल तथा क्लास की मैपिंग समग्र शिक्षा पोर्टल में की गई थी. इसी मैपिंग के आधार पर बच्चों को ९ विभागों की ३० छात्रवृत्ति योजनाओ का लाभ उनकी पात्रता के अनुसार समग्र शिक्षा पोर्टल
samagra shiksha के माध्यम से स्वीकृत किया गया था.
5. आप अपने स्कूल का गत वर्ष (२०१३-१४) का क्लास-वार छात्रों की सूची देख अपना समग्र आईडी जान सकते हैं.
6. अगर आपका समग्र आईडी नहीं मिल रहा है तो आप अपने भाई-बहन के स्कूल का रिकॉर्ड देख उनका समग्र आईडी यहाँ जान सकते है. परिवार में किसी भी सदस्य की आईडी से आप अन्य सदस्य की आईडी भी आसानी से जान सकते है.
7. अगर आपके पास अपने परिवार का समग्र आईडी है, तब आप यहाँ क्लिक कर अपना समग्र आईडी जान सकते हैं.
8. अगर आपके पास अपने परिवार के किसी भी सदस्य का समग्र आईडी है, तब आप यहाँ क्लिक कर अपना समग्र आईडी जान सकते हैं.
9. परिवार के किसी सदस्य के नाम से समग्र आईडी सर्च करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
11. अगर किसी भी माध्यम से आपको अपना समग्र आईडी नहीं मिलता है तो आप अपने ग्राम पंचायत / जनपद पंचायत कार्यालय (ग्रामीण क्षेत्रो में ) एवं नगरीय क्षेत्रों में वार्ड या जोन कार्यालय में जाकर वहां के निवासियों के समग्र रजिस्टर में अपना समग्र आईडी जान सकते है.
अगर आपका नाम वहां की सूची में नहीं है तो आप उसी कार्यालय से अपना समग्र आईडी निशुल्क प्राप्त सकते है.
नवीन पंजीयन हेतु दिशा निर्देश:-
नवीन पंजीयन हेतु शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामपंचायत लेवल पर :-ग्रामपंचायत सचिव/ शहरी क्षेत्र में वार्ड लेवल पर :-वार्ड प्रभारी नियुक्त किये गए है.
आपने क्षेत्र के ग्रामपंचायत सचिव/वार्ड प्रभारी की सूची देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
नवीन पंजीयन हेतु शासन द्वारा दो{2} आदेश जारी किये गए हैं जो नीचे दिए गए हैं एवं लिंक पर क्लिक कर के आप आदेश को देख सकते है.:-
1. राज्य जनसंख्या पंजी पर परिवार / सदस्य के नवीन पंजीयन की प्रक्रिया के संबंध मे। {samagra/spr/2014/118/526} {29/09/2014}