डिजिलॉकर में हम सेंट्रल गोवरंमेंट के डॉक्यूमेंट , स्टेट गोवरंमेंट , एजुकेशन , बैंकिंग एंड इन्शुरन्स , हेल्थ , मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेन्स के डॉक्यूमेंट जोड़ सकते हैं | डिगीलॉकर digilocker हम लोगो ने इस का नाम बहुत बार सुना होगा और कई लोगो ने इस का उपयोग भी करा होगा पर अभी भी हम लोग पूरी तरह से इस का उपयोग नहीं करते हैं तो इस ब्लॉग के जरिये हम जानेंगे की डिजिलॉकर क्या हे और यह काम कैसे करता हे और भारतीय नागरिक को इस से क्या क्या फायदा होगा |
डिजिटल लॉकर भारत सरकार के दुवारा चालू की गई एक सेवा हे जिस का उपयोग भारतीय नागरिक अपने डॉक्यूमेंट को डिजिटल तोर पर अपने मोबाइल मे रख सकते हैं | जैसे की आपके मोबाइल मे फोटो रखने की गैलेरी होती हे उसी तरह आप डिजिटल लॉकर की आप्लिकेशन डाउनलोड कर के उसमे आपके डॉक्यूमेंट ऐड कर सकते हैं | यह अप्लीकेशन सुरक्षित भी हे क्योकि यह अप्लीकेशन भारत सरकार के जरिये ही चालू की गई हे ताकि नागरिकों को अपने डॉक्यूमेंट हर वक्त अपने साथ मे लेकर घूमने की जरूरत नहीं होगी बस आप डिजिटल लॉकर के डॉक्यूमेंट को दिखाइए आपका काम हो जायगा |

digilocker
आईटी एक्ट 2000 के मुताबिक डिजिलॉकर जिन भी डॉक्यूमेंट को इशू करता हे उन डॉक्यूमेंट को कानूनी तोर पर ओरिजनल डॉक्यूमेंट हे मन जायगा |
यदि आप आपकी गाड़ी की rc या ड्राइविंग लइसेंस को डिजिलॉकर से इशू करते हैं तो वो आईटी एक्ट 2000 साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट, 1988 के तहत मान्य किये जायँगे |
डिजिटल लॉकर मे जुड़े डॉक्यूमेंट किसी भी डॉक्यूमेंट की हार्ड कॉपी के तरह ही महत्व रखेगा | यदि आपके पास के कोई डॉक्यूमेंट को आप डिजिटल लॉकर की आप्लिकेशन मे जोड़ते हैं तो आपको उस डॉक्यूमेंट की हार्ड कॉपी साथ मे लेकर घूमने की जरुरत नहीं हे | जिस से आपके डॉक्यूमेंट घूमने की टेंशन भी खतम हो जायगी |
डिजिटल लॉकर मे अकाउंट कैसे बनते हैं ? How to create an account in Digilocker?
अब जानते हैं की डिजिटल लॉकर मे अकाउंट कैसे बनते हैं डिजिटल लॉकर मे अकाउंट बनाने के लिए आपको डिजिटल लॉकर की आप्लिकेशन को प्लेस्टोरे से डाउनलोड करना होगा |
डिजिटल लॉकर पर अकाउंट कुछ सिंपल स्टेप मे बना सकते हैं
- प्लेस्टोरे से डिजिलॉकर की एप्लीकेशन को डाउनलोड करो | डिजिटल लॉकर अप्लीकेशन लिंक
-
आप्लिकेशन डाउनलोड करने के बाद आपके सामने अप्लीकेशन मे कुछ ऐसा दिखेगा जिस मे आपको गेट स्टार्टेड पर क्लिक करना हे |
आप्लिकेशन डाउनलोड करने के बाद आपके सामने अप्लीकेशन मे कुछ ऐसा दिखेगा जिस मे आपको गेट स्टार्टेड पर क्लिक करना हे |
- अब आपके सामने दो ऑप्शन दिखेंगे आपको क्रिएट अकाउंट पर क्लीक करना हे |
digilocker
- अब आपको आपकी कुछ डिटेल्स भरनी होगी |
आधार कार्ड मे जो नाम हे वो और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर साथ हे आपको 6 अंक का पासवर्ड भी डालना होगा | - अब आपका डिजिलॉकर पर अकाउंट बन गया हे अब आप इस का उपयोग कर सेक्टर हैं |
डिजिलॉकर के अकाउंट को लॉगिन कैसे करें ? How to login Digilocker’s account?
- डिजिलॉकर के आकउंट को लॉगिन करने के लिए आपको अप्लीकेशन को लॉगिन करना होगा |
- अब आपको गेट स्टार्ट पर क्लीक करना हे फिर लॉगिन पर क्लीक करना हे |
- अब आपके सामने लॉगिन पेज दिखेगा जिस पर आप आपके मोबाइल नंबर से लॉगिन कर सकते हो जो आपने डिजिलॉकर कर अकाउंट बनते समय डाला था , या फिर आप आपके आपके आधार कार्ड के नंबर से भी लॉगिन कर सकते हैं |
- आप किसी भी तरह से लॉगिन करेंगे तो आपको 6 अंकों का पासवर्ड डालना होगा जो की अकाउंट बनते वक्त आपने पासवर्ड सेट करा था |
digilocker login id password , how to login in digilocker
डिजिलॉकर पर कौन कौन से डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते हैं ?Which documents can be uploaded to DigiLocker?
डिजिलॉकर में हम सेंट्रल गोवरंमेंट के डॉक्यूमेंट , स्टेट गोवरंमेंट , एजुकेशन , बैंकिंग एंड इन्शुरन्स , हेल्थ , मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेन्स के डॉक्यूमेंट जोड़ सकते हैं |
- Central Government
- State Government
- Education
- Banking and Insurance
- Health
- Ministry of Defence
- Others
सेंट्रल गोवरंमेंट डॉक्यूमेंट लिस्ट Central Goverment Document List
-
Unique Identification Authority of India (UIDAI)
UIDAI (https://uidai.gov.in/) सभी आधार कार्ड धारकों को आधार जारी करता है। सभी डिजीलॉकर उपयोगकर्ता जिन्होंने अपने खातों को आधार के साथ सिंक किया है, उनके खातों में डिजिटल आधार मिलेगा।
-
ministry of road transport and highways ( DL, RC, FC )
central of road transport and highways
-
income tax department ( Pan Card )
-
Central Board of Secondary Education
Central Board of Secondary Education
-
National Institute of Open Schooling
National Institute of Open Schooling
-
Ministry of Petroleum And Natural Gas ( IOCL )
Ministry of Petroleum And Natural Gas ( IOCL )
-
Ministry of Petroleum And Natural Gas (BPCL)
digilocker Ministry of Petroleum And Natural Gas (BPCL)
-
digilocker Ministry of Petroleum And Natural Gas (HPCL)
digilocker Ministry of Petroleum And Natural Gas (HPCL)
-
Common Service Center (CSC)
digilocker Common Service Center (CSC)
-
National Institute of Electronics And Information Technology
digilocker National Institute of Electronics And Information Technology
-
Ministry of Skill Development And Entrepreneurship
कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (NCVT) को कारीगरों के प्रशिक्षण और अखिल भारतीय व्यापार टेस्ट आयोजित करने और राष्ट्रीय व्यापार प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए मानकों और पाठ्यक्रम को निर्धारित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एनसीवीटी के दायरे में सभी आईटीआई प्रमाण पत्र नागरिक के डिजीलॉकर खाते के माध्यम से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हैं।
Ministry of Skill Development And Entrepreneurship
-
Agricultural Scientists Recruitment Board
कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड (ASRB) अब डिजिटल मार्कशीट प्रकाशित करने के लिए DigiLocker के साथ एकीकृत है और 2019 के वर्षों के लिए राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET-I) और (NET-II) के परिणाम जारी करेगा। चिंतित प्रतिभागी और छात्र इस प्रमाण पत्र को अपने प्रमाणपत्र पर प्राप्त कर सकते हैं डिजीलॉकर खाता।
Agricultural Scientists Recruitment Board
-
Central Pension Accounting Office
Central Pension Accounting Office -
Department of Empowerment of Persons with Disabilities
विकलांग व्यक्तियों के सशक्तीकरण विभाग ने डिजीलॉकर के माध्यम से अद्वितीय विकलांगता आईडी जारी की है। इन्हें लाभार्थियों द्वारा अपने डिजीलॉकर खातों में खींचा जा सकता है।
Department of Empowerment of Persons with Disabilities
-
Department of Pension and Pensioners Welfare
Department of Pension and Pensioners Welfare
-
Employees’ Provident Fund Organization
ईपीएफओ (https://www.epfindia.gov.in) द्वारा प्रदान किए गए पेंशन भुगतान आदेश, यूएएन और योजना प्रमाण पत्र, नागरिक के डिजीलॉकर खाते में डाउनलोड किए जा सकते हैं।
Employees’ Provident Fund Organization
-
Institute of Chartered Accountants of India इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया भारत का राष्ट्रीय पेशेवर लेखा निकाय है। इसे 1 जुलाई 1949 को चार्टर्ड अकाउंटेंट एक्ट, 1949 के तहत एक वैधानिक निकाय के रूप में स्थापित किया गया था, जिसे भारत में चार्टर्ड अकाउंटेंसी के पेशे को विनियमित करने के लिए संसद द्वारा अधिनियमित किया गया था।
Institute of Chartered Accountants of India
-
Ministry of Health & Family Welfare
Ministry of Health & Family Welfare -
National Council for Teacher Education (NCTE)
-
National Disaster Response Force
-
National Health Authority
-
NIESBUD NIESBUD द्वारा जारी किए गए प्रशिक्षण प्रमाणपत्र नागरिक अपने DigiLocker खाते में डाउनलोड कर सकते हैं।
State Government documents in digilocker डिजीलॉकर में राज्य सरकार के दस्तावेज
-
Andaman & Nicobar
Andaman Law CollegeeDistrict Andaman & Nicobar IslandsTransport Department -
Andhra Pradesh
Mee Seva Andhra Pradesh , Mee Seva, AP (http://ap.meeseva.gov.in/) एपी राज्य सरकार के लिए ऑनलाइन सेवा वितरण पोर्टल है। इसके द्वारा जारी किए गए कुछ दस्तावेज (जैसे आय, निवास, एकीकृत प्रमाण पत्र आदि) नागरिकों के डिजीलॉकर खातों में उपलब्ध कराए जाते हैं।Transport Departmentसड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के परिवाहन सेवा (http://parivahan.co.in/) पर उपलब्ध राज्य के ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) डिजीलॉकर पर उपलब्ध हैं। नागरिक इन दस्तावेजों को अपने डिजीलॉकर खातों में खींच सकते हैं। -
Arunachal Pradesh
Department of IT and Communicationअरुणाचल प्रदेश सरकार की इनर लाइन परमिट (ईआईएलपी) (http://arunachalilp.com/) डिजीलॉकर पर उपलब्ध है।eService (eDistrict)eService (eDistrict), अरुणाचल प्रदेश (http://eservice.arunachal.gov.in/) अरुणाचल प्रदेश राज्य सरकार के लिए ऑनलाइन सेवा वितरण पोर्टल है। इसके द्वारा जारी किए गए कुछ दस्तावेज (जैसे आय, जाति, अधिवास, निर्भरता, एससी / एसटी, चरित्र, निवास प्रमाण पत्र आदि) नागरिकों के डिजीलॉकर खातों में उपलब्ध कराए जाते हैं।Transport Departmentसड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के परिवाहन सेवा (http://parivahan.co.in/) पर उपलब्ध राज्य के ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) डिजीलॉकर पर उपलब्ध हैं। नागरिक इन दस्तावेजों को अपने डिजीलॉकर खातों में खींच सकते हैं। -
Assam
eDistrict AssameDistrict असम (http://edistrict.assam.gov.in) असम राज्य सरकार के लिए ऑनलाइन सेवा वितरण पोर्टल है। इसके द्वारा जारी किए गए कुछ दस्तावेजों (जैसे जाति प्रमाण पत्र, लाइसेंस आदि) को नागरिकों के डिजीलॉकर खातों में खींचा जा सकता है।Assam State Board of Secondary Educationबोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, असम (https://sebaonline.org/) ने DigiLocker में 2018 दसवीं कक्षा के परिणाम उपलब्ध कराए हैं, जिन्हें छात्रों द्वारा अपने खातों में खींचा जा सकता है।Krishna Kanta Handique State Open University (KKHSOU)कृष्णा कांता हँडिकि स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी (http://www.kkhsou.in//) ने वर्ष 2018 के लिए DigiLocker में MA (शिक्षा, असमिया, राजनीतिक क्षेत्र, समाजशास्त्र, अंग्रेजी) और MBA कार्यक्रमों के अपने परिणाम उपलब्ध करा दिए हैं। जिसे छात्रों द्वारा अपने खातों में खींचा जा सकता है।Revenue & Disaster Management Department, AssamTransport Departmentसड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के परिवाहन सेवा (http://parivahan.co.in/) पर उपलब्ध राज्य के ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) डिजीलॉकर पर उपलब्ध हैं। नागरिक इन दस्तावेजों को अपने डिजीलॉकर खातों में खींच सकते हैं। -
Bihar
Bihar State Board of School Examinationबिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड, पटना (http://biharboardonline.bihar.gov.in) ने कक्षा X (2018) की मार्कशीट और अनंतिम प्रमाणपत्र उपलब्ध कराए हैं, जिन्हें छात्रों द्वारा अपने खातों में खींचा जा सकता है।General Administration Departmentसामान्य प्रशासन विभाग, बिहार (http://gad.bih.nic.in/) DigiLocker के साथ रहता है। आप अपने ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र को अपने डिजीलॉकर उपयोगकर्ता खाते में ला सकते हैं।Labour Resource Departmentश्रम संसाधन विभाग (http://labour.bih.nic.in/) नागरिकों को विभिन्न प्रमाणपत्र जारी करता है। उन्हें नागरिक डिजीलॉकर खाते में खींचा जा सकता है। वर्तमान में उपलब्ध- दुकानें और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान पंजीकरण प्रमाणपत्रTransport Departmentसड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के परिवाहन सेवा (http://parivahan.co.in/) पर उपलब्ध राज्य के ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) डिजीलॉकर पर उपलब्ध हैं। नागरिक इन दस्तावेजों को अपने डिजीलॉकर खातों में खींच सकते हैं। -
Chandigarh
eDistrict ChandigarheDistrict चंडीगढ़ (http://chdservices.gov.in/) चंडीगढ़ प्रशासन के लिए ऑनलाइन सेवा वितरण पोर्टल है। इसके द्वारा जारी किए गए कुछ दस्तावेजों (जैसे वरिष्ठ नागरिक पहचान पत्र) को नागरिकों के डिजीलॉकर खातों में खींचा जा सकता है। -
Chhattisgarh
Chhattisgarh State Board of Secondary EducationCBBSE (http://cgbse.nic.in) DigiLocker के माध्यम से मार्कशीट जारी कर रहा है। इन्हें छात्रों द्वारा अपने डिजीलॉकर खातों में खींचा जा सकता है। वर्तमान में उपलब्ध -2001,2003 – 2017 कक्षा X और 2001 – 2017 कक्षा XII।Chhattisgarh Infotech Promotion Societyछत्तीसगढ़ eDistrict (https://edistrict.cgstate.gov.in) छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के लिए ऑनलाइन सेवा वितरण पोर्टल है। जनवरी 2018 को या इसके बाद इसके द्वारा जारी किए गए कुछ दस्तावेजों (जैसे डोमिसाइल, इनकम, बर्थ सर्टिफिकेट आदि) को नागरिकों के डिजीलॉकर खातों में खींचा जा सकता है।Transport Departmentसड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के परिवाहन सेवा (http://parivahan.co.in/) पर उपलब्ध राज्य के ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) डिजीलॉकर पर उपलब्ध हैं। नागरिक इन दस्तावेजों को अपने डिजीलॉकर खातों में खींच सकते हैं। -
Dadra & Nagar Haveli
Transport Departmentसड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के परिवाहन सेवा (http://parivahan.co.in/) पर उपलब्ध राज्य के ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) डिजीलॉकर पर उपलब्ध हैं। नागरिक इन दस्तावेजों को अपने डिजीलॉकर खातों में खींच सकते हैं।